दरभंगा, सितम्बर 14 -- दरभंगा नगर निगम के वार्ड-26 स्थित न्यू गंगासागर मोहल्ले में बुनियादी सुविधाएं बेपटरी हैं। वाटर पाइप लीकेज व भरे नालों का गंदा पानी जर्जर सड़क पर बहता है। इससे आवाजाही मुश्किल हो गई है। लोग सड़क के बीच बने नालों के ऊंचे स्लैब दिखाते हैं और नवनिर्मित नाले के ऊंचे-नीचे व टेढ़े-मेढ़े डिजाइन पर सवाल खड़े करते हैं। लोगों का कहना है कि इंजीनियर की गैरमौजूदगी में मापदंड के विपरीत नाला तो बन गया है, पर सर्वोदय हाई स्कूल से भठियारीसराय जाने वाली सड़क का निर्माण अधूरा है। इस वजह से रोजाना आवाजाही करने वाले हजारों छात्रों व मोहल्ले के लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। ऊबड़-खाबड़ रोड के चलते कई साइकिल-बाइक सवार छात्र गिरकर चोटिल हो चुके हैं। लोग इस स्थिति का जिम्मेदार निगम के सुस्त सिस्टम को मानते हैं। बताते हैं कि अधिकारियों की मॉनिटरिंग के ...