नैनीताल, नवम्बर 22 -- नैनीताल। न्यू क्लब नैनीताल में शनिवार को न्यू क्लब ओपन लॉन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ क्लब के वरिष्ठ सदस्य राजीव लोचन साह ने किया। संयोजक अमर जगाती और वीरेंद्र साह ने बताया कि टूर्नामेंट में नैनीताल और हल्द्वानी की चार टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। पहले दिन शिवेश्वर राज टीम ने 12 अंकों के साथ पहला स्थान पाया। फाइनल रविवार को खेला जाएगा। क्लब के सचिव रितेश साह ने बताया कि स्थानीय खिलाड़ियों को लॉन टेनिस के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता हर वर्ष कराई जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...