कटिहार, दिसम्बर 3 -- कटिहार, एक संवाददाता रेल मंत्रालय ने न्यू कोचबिहार -गोलकगंज-गौरीपुर-अभयापुरी सेक्शन के दोहरीकरण परियोजना के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे (एफएलएस) की मंज़ूरी दे दी है। करीब 152.31 किलोमीटर लंबे इस महत्वपूर्ण रेल खंड के सर्वे पर 3 करोड़ 65 लाख 54 हजार रुपये की लागत आएगी। इस फैसले को रेलवे ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि यह पूरा सेक्शन एनएफआर का प्रमुख कॉरिडोर है, जिससे उत्तर बंगाल और निचली असम के लाखों लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होते हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या और माल ढुलाई में लगातार इज़ाफे को देखते हुए इस मार्ग की क्षमता बढ़ाना समय की मांग बन गई है। दोहरीकरण होने से ट्रेन परिचालन अधिक सहज होगा और इस रूट पर भीड़ भाड़...