बक्सर, अप्रैल 18 -- राहत निशा नगर में नाली नहीं होने से रोड पर पसर रहा गंदा पानी नाली निर्माण होने के बाद शुरू होगी सड़क निर्माण की प्रक्रिया डुमरांव, निज संवाददाता। नगर के स्टेशन रोड में राज हाईस्कूल खेल मैदान गेट के सामने डेढ़ दशक पहले न्यू कॉलोनी निशा नगर बसना शुरू हुआ है। इस कॉलोनी का दो तरफ से रास्ता निकलता है। स्टेशन रोड से प्रवेश करने के बाद कॉलोनी होते हुए नया थाना रोड निकलता है। इसमें नप द्वारा नाली की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे घरों का पानी रोड पसरता है अथवा परती जमीन में जमा होता है। मोहल्ले में जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। लेकिन, अब नगर परिषद ने इस कॉलोनी का कायाकल्प शुरू कर दिया है। मालूम हो कि, इस कॉलोनी में डुमरांव विधायक डॉ. अजीत सिंह कुशवाहा किराये पर घर लेकर अपना मुख्यालय बनाए हैं। हालांकि, रोड की स्...