रांची, अगस्त 10 -- रातू, प्रतिनिधि। रिंग रोड सिमलिया धौनी फार्महाउस स्थित पुराने कार का शोरूम न्यू कार बाजार की दूसरी शाखा का उद्घाटन शनिवार को पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने किया। बंधु तिर्की ने कहा कि पुरानी गाड़ियों की बिक्री ने लोगों को कम कीमत में चार पहिया वाहन खरीदने और रखने के सपने को पूरा किया है। शोरूम के संचालक मो मजहरुल और गौतम जायसवाल ने बताया कि न्यू कार बाजार में हर प्रकार के पुराने चार पहिया और दो पहिया वाहन कम कीमत पर मिलेंगे। मौके पर पद्मश्री मधु मंसूरी, आजसू के केन्द्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, पूर्व मुखिया मुकेश भगत जिला उपाध्यक्ष नुरूल होदा, रातू प्रखंड अंजुमन के अताउल्लाह अंसारी, अनीसुर रहमान, एस अली, मुस्लिम अंसारी, अली हसन मंसूरी, अबीश मंसूरी और इमरान अंसारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...