कानपुर, फरवरी 16 -- 29 साल बाद बनने जा रही न्यू कानपुर सिटी को शहर के चार मुख्य मार्गो से जोड़ा जाएगा। न्यू कानपुर सिटी में 1400 आवासीय भूखंड निकाले जाएंगे। न्यू कानपुर सिटी योजना का काम जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए केडीए वीसी मदन सिंह गर्ब्याल सचिव अभय पांडेय और विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर शनिवार को स्थिति का जायजा लिया। जिससे जल्द से जल्द काम शुरू कराया जा सके। न्यू कानपुर सिटी योजना को केडीए अफसर अप्रैल में लांच करेंगे। योजना को केडीए बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। इसमे विकास काम शुरू कराने के लिए केडीए अफसरों ने न्यू कानपुर सिटी योजना के पांचों गांवों में स्थिति का जायजा लिया। योजना के अन्तर्गत मुख्य मार्गो को चिन्हित करने के साथ-साथ कानपुर नगर के मास्टर प्लान में दर्ज शहर के चार मेन रास्तों को इससे जोड़ा जाएगा। इससे...