श्रीनगर, जून 13 -- नगर निगम श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत स्थित न्यू कमलेश्वर मौहल्ले में ट्यूब वैल लाइन में विगत तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति न होने पर स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि पेयजल आपूर्ति होने पर स्थानीय लोगों को मिट्टी युक्त पानी पीना पड़ रहा है, जिससे लोगों में खासा आक्रोश है। शुक्रवार को नगर निगम श्रीनगर के वार्ड नंबर 26 कमलेश्वर बागवान के पार्षद सूरज नेगी के नेतृत्व में पेयजल किल्लत की समस्या पर स्थानीय लोग जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में ज्ञापन देते हुए पार्षद सूरज नेगी ने कहा है कि जब तक ट्यूब वेल लाइन में पानी की आपूर्ति नहीं की जाती तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। उन्होंने तत्काल व्यवस्था बनाए जाने के लिए मोहल्ले में टैंकर से पानी की आपूर्ति किये जाने की बात कही। पार्षद नेगी ने विभागी...