बोकारो, जुलाई 12 -- बेरमो, प्रतिनिधि। सीसीएल, सीआइएल में निर्माण स्वामित्व संचालन (बीओओ) अवधारणा पर आधारित पहली परियोजना न्यू कथारा कोकिंग कोल वाशरी के लिए अनुबंध समझौते पर औपचारिक हस्ताक्षर किया गया है। इसके तहत कोयले की गुणवत्ता में सुधार लाना, उच्च गुणवत्ता वाले स्वदेशी धुले हुए कोकिंग कोल की आपूर्ति करके भारत के ऊर्जा एवं धातुकर्म क्षेत्रों को सहयोग प्रदान करना और आयातित कोकिंग कोल पर देश की निर्भरता कम करना है। सीसीएल और मेसर्स ग्लोबल कोल एंड माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (जीसीएमपीएल) के बीच आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर किये गये। नयी कथारा कोकिंग कोल वाशरी का निर्माण कथारा प्रक्षेत्र में किया जायेगा। इसकी क्षमता तीन मिलियन टन प्रतिवर्ष (एमटीपीए) होगी। लगभग 380 करोड़ रुपये की यह परियोजना है। परियोजना की समय सीमा 36 माह है।सीसीएल के अध्यक्ष सह...