रांची, दिसम्बर 24 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। न्यू ऑक्सफोर्ड स्कूल, बूढ़ीबागी के जूनियर विंग के छात्रों ने बुधवार को प्रधानाध्यापक राशिद इकबाल और उप-प्रधानाध्यापक रतन नाग के नेतृत्व में बिरसा जैविक उद्यान, ओरमांझी का शैक्षणिक भ्रमण किया। बच्चों ने बाघ, शेर, हाथी, तेंदुआ, भालू और दरियाई घोड़ा सहित कई जानवरों और जलीय जीवों को देखा। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण जागरुकता, वैज्ञानिक समझ और व्यावहारिक ज्ञान विकसित करना है। इससे छात्रों को पारिस्थितिक तंत्र का प्रत्यक्ष अनुभव मिला। मौके पर विद्यालय के कई शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...