मुंगेर, दिसम्बर 14 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। शनिवार को शहर के पीपलपांती रोड स्थित न्यू एरा पब्लिक स्कूल के मैदान में वार्षिक खेल कूद महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के साथ अन्य वशिष्ठ अतिथि ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया। कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रतिभागियों ने खेल-कूद के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने प्रतिभा का परचम लहराया। कमिश्नर अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों में खेल की प्रतिभा को बढ़ावा देना चाहिए। वहीं प्रतिभाओं का प्रदर्शन देखकर लोग मंत्रमुग्ध होते रहे। प्रतियोगिता में कई प्रकार के खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें कबीर हाउस, नानक हाउस, चैतन्य हाउस एवं सिद्धार्थ हाउस के बच्चे ने शानदार खेल का प्रर्दश...