देहरादून, मई 26 -- उत्तराखंड स्कूल क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन कारबारी की ओर से आयोजित द्वितीय केएन नौटियाल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में न्यू एरा एकेडमी फाइनल में पहुंच गई है। सोमवार को न्यू ऐरा एकडेमी और माम्स रायवाला के बीच मैच खेला गया। न्यू ऐरा एकडेमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में 172 रन बनाए। न्यू ऐरा एकडेमी की ओर से राओ उनैस ने सर्वाधिक 53 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए माम्स स्कूल 12 ओवर में 44 रन पर सिमट गयी। न्यू ऐरा ने 128 रन से जीत हासिल की। न्यू ऐरा के आयुष कुमार ने चार और अयान अली ने तीन विकेट लिए। मौके पर न्यू ऐरा एकडेमी चेयरमैन संदीप रावत, जीडी गोएंका पब्लिक स्कूल के फाउंडर डायरेक्टर केएन नौटियाल, राकेश नौटियाल, आरएस नेगी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...