मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूतापट्टी स्थित एक मार्केट में सोमवार को न्यू एरिया कांवर संघ की बैठक हुई। संयोजक मोतीलाल छापड़िया ने बताया कि इसबार न्यू एरिया कांवर संघ 20 जुलाई की रात देवघर के लिए रवाना होगा। 21 जुलाई को सुल्तानगंज में जलबोझी कर 25 जुलाई की सुबह 11 बजे बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में जलाभिषेक करेगा। ट्रक पर रसोई सामग्री और 10 रसोइयों का दल साथ जाएगा। ठहराव स्थल पर भजन संध्या का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि यात्रा में शामिल होने के लिए जिले के अलावा बुराहानपुर, जयपुर, सीतामढ़ी, सुरसंड, मोतिहारी, दरभंगा, मोतीपुर आदि के श्रद्धालु आ रहे हैं। बैठक में प्रमोद तुलस्यान, जगदंबा मोदी, धीरज पोद्दार, रमेश झुनझुनवाला, संजय पोद्दार, भागीरथ शर्मा, राजेश तुलस्यान, आलोक लाठ, कन्दोई आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...