पटना, मई 31 -- न्यू एरा पब्लिक स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय 'वर्चुअल समर कैंप 31 मई को समाप्त हो गया। इस दौरान बच्चों को अलग-अलग राज्यों जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश और गोवा के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, वहां के राजनेता, अभिनेता, पर्व त्योहार, खान-पान, तीर्थ स्थल, प्रमुख फल व कला-संस्कृति के विषय में विशेष जानकारी दी गयी। इसके अलावा उन्हें प्रत्येक दिन योगा, कराटा, नृत्य आदि सिखाया गया। मौके पर डॉ. अमल पुष्प सिंह ने उदर संबंधी और डॉ. स्नेहा सोनी सिंह ने मुंह व दांत संबंधी बीमारियों के लक्षण, उपचार और बीमारी होने से पूर्व एहतियात बरतने संबंधी जानकारी दी। प्रधानाचार्य, डॉ. नीना कुमार ने इसे रचनात्मक, ज्ञानवर्धक बताते हुए कहा कि यह बच्चों को एक नया क्षितिज प्रदान करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...