मुंगेर, मार्च 14 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता।न्यू एरा पब्लिक स्कूल में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन किया गया। जो काफी धूम-धाम एवं अत्यंत ही उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। होलीकोत्सव पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर भाई-चारे , सद्भावना व आपसी स्नेह का परिचय दिया। मौके पर न्यू एरा पब्लिक स्कूल के निदेशक शरद सिंह , उप प्राचार्य ओलिवा टेरेंस एवं शिक्षकगण उपस्थित हुए । साथ ही निदेशक व प्राचार्य विद्यालय के बच्चों को गुलाल लगाकर उज्ज्वल भविष्य और लंबी आयु की कामना की । मौके पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी प्रेम का परिचय दिया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय प्रांगण अबीर गुलाल के रंगीन छटा को बिखेर रहा था । मानो ब्रज की होली मुंगेर की धरती पर हो रही हो। उप प्राचार्य एवं शिक्षकों ने आपसी भाईच...