रांची, मार्च 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। न्यू एजी कॉलोनी निवासी रिटायर आईजी बीके शर्मा के घर से नगदी समेत कई सामान चोरी हो गए। घटना को चोरों ने मंगलवार दोपहर उस समय अंजाम दिया, जब वह चिकित्सक के पास गए हुए थे। उन्होंने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम चिकित्सकों के पास से जब घर लौटे तो देखा कि दरवाजा खुला था और सामान बिखरा पड़ा था। ड्रावर तोड़कर सामान नीचे रखा हुआ था। चार हजार नगदी सहित कई सामान गायब थे। शर्मा ने बताया कि इससे पहले 2024 में भी उनके मकान में चोरी का प्रयास किया गया था। इसके बाद वह अरगोड़ा थाने गए और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...