देहरादून, नवम्बर 22 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। सुभाष रोड स्थित न्यू एके ऑटो सेंटर में होंडा कंपनी के दुपहिया वाहनों के नकली स्पेयर पार्ट बेचने का मामला पकड़ा गया है। कंपनी टीम ने पुलिस को साथ लेकर छाप मारा। इसके बाद दुकान संचालक के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि होंडा कंपनी ने नकली उत्पादों के खिलाफ बाजार सर्वे और कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकृत कंपनी के टीम लीडर रवि सिंह शुक्रवार को थाने पहुंचे। बताया कि वे अपने साथी अमन सेठी के साथ बाजार सर्वे पर थे। सर्वे के दौरान उन्हें सूचना मिली कि सुभाष रोड स्थित न्यू एके ऑटो सेंटर पर होंडा कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट्स बेचे जा रहे हैं। धारा चौकी इंचार्ज संदीप कुमार को टीम के साथ मौके पर भेजा गया। मौके से 61 पीस एलिमेंट एयर क्लीनर, 51 पीस एलिमेंट...