धनबाद, दिसम्बर 19 -- जोड़ापोखर। डिगवाडीह स्थित न्यू एंजेल्स होम स्कूल विद्यालय का 20 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। मौके पर विद्यालय के निदेशक मो परवेज अख्तर और प्राचार्य मो आफताब आलम ने स्कूल के संस्थापक शब्बीर अख्तर को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया। स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पांच समूह में आयोजित प्रतियोगिता के सफल तीन-तीन प्रतिभागियों को प्रस्तुत किया गया। ग्रुप ए में प्रथम अहद आलम, द्वितीय आमना तंजील, तृतीया रोशनी कुमारी, ग्रुप बी में जीनत नाज, माही ओझा, शाइस्ता परवीन, ग्रुप सी में जेबा खातून, जीत कुमार,अलफिया हसन, ग्रुप डी में आरोही कुमारी,नोमान अंसारी, कुमारी मेघा और ग्रुप ई में पवन विश्वकर्मा, आयुष कुमार और रिया कुमारी को पुरस्कृत किया गया है। विजेताओं का चय...