अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़। सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ। नए साल का जश्न हो और जाम न छलकें ऐसा भला कैसे हो सकता है। 2026 के वेलकम के मौके पर सिर्फ स्कॉच ही नहीं बल्कि जेपनिज, आइरिश व्हिस्की, जर्मनी लिक्योर और नेपाली कुफरी रम के भी जाम छलकेंगे। नए साल के जश्न को लेकर शहर की शराब दुकानों पर खास ब्रांडों का स्टॉक आया हुआ है। बाजार में सबसे महंगी साढ़े 15 हजार रूपए कीमत की ब्लू लेबिल शराब की बोतल है। पीने के शौकीनों ने अभी से अपनी-अपनी पसंदीदा ब्रांडों को बुक करवा दिया है। 31 दिसंबर की रात को अलीगढ़ में नए साल के जश्न पर जर्बदस्त धूम-धड़ाके की तैयारी है। होटल-रेस्तरां में ड्रिंक, डिनर, डांस के पैकेज बुक हो रहे हैं। वहीं तमाम क्लब, कारोबारी, सोसाइटीज से जुड़े लोग अपनी-अपनी पार्टियों की तैयारी कर रहे हैं। इन पार्टियों के लिए बाजार में एक से बढ़कर एक...