नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- बारबेक्यू ग्रिल टेस्टी और हेल्दी खाना बनाने का एक शानदार तरीका है, जो होम पार्टिज और आउटडोर गेट-टुगेदर को खास बना देता है। इसकी मदद से आप सब्जियां, पनीर, चिकन आदि को कम तेल में बेहतरीन फ्लेवर के साथ ग्रिल कर सकते हैं। एडवांस बारबेक्यू ग्रिल टेम्प्रेचर कंट्रोल,फास्ट हीटिंग और सेफ डिजाइन के साथ आती हैं। यह बेहद ही कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल विकल्प है। इसे बालकनी, किचन या गार्डन में इस्तेमाल कर सकते हैं। अमेजन से इन्हें 1,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 1,799 रुपये है। इसे 53% डिस्काउंट के साथ 841 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह ग्रिल कैंपिंग, पिकनिक, ट्रैवल और घर की बालकनी में इस्तेमाल के लिए सही है। फोल्डिंग डिजाइन होने से इसे आसानी से मोड़ा और कहीं भी ले जाया जा सकता है। इस 5 पीस कॉम्बो सेट में 12 स्टिक, 2 स...