नई दिल्ली, जनवरी 5 -- बिहार के दरभंगा में नए साल की पिकनिक पार्टी में डबल मर्डर का खूनी खेल खेला गया। विवाद होने पर ग्रुप ने मिल दो दोस्तों को मौत के घाट उतार दिया। सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक गांव से गत एक जनवरी से लापता दूसरे युवक की लाश मिलने के बाद यह खुलासा हुआ। बदमाशोंने ने उसकी हत्या कर शव को गड्ढे में गाड़ दिया था। मृतक की पहचान विनोद मंडल के पुत्र बादल मंडल के रूप में हुई है। इससे पहले एक लाश खेत में मिली थी। बादल का शव रविवार को बीएमपी 13 के पिछले हिस्से में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीचक गांव की गाछी में मिला। बादल पर पहले किसी भारी वस्तु से हमला किया गया, बाद में गला दबाकर हत्या कर दी गई। गत एक जनवरी से लापता बादल की तलाश में सुबह से ही पुलिस की टीम उसे क्षेत्र में लगी हुई थी। दोपहर बाद एक गड्ढे में उसका शव मिला। बादल के हाथ...