मथुरा, नवम्बर 28 -- न्यू ईयर पर ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज के दर्शन को उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन कराने के लिये हाई पावर्ड टेम्पल मैनेजमेंट कमेटी ने कोशिश शुरू कर दी है। मंदिर की व्यवस्थाओं में बदलाव के बाद गुरुवार को कमेटी अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार ने मंदिर परिसर का दौरा किया और इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक ली। न्यू ईयर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर को बड़े दिन के बाद से मंदिर पर भीड़ उमड़ना शुरू हो जाती है जोकि एक-दो जनवरी तक रहती है। इस दौरान मंदिर परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरा रहता है। हादसे की भी सम्भावना बनी रहती है। इसको लेकर हाई पावर्ड टेम्पल मैनेजमेंट कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को कमेटी अध्यक्ष हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्याय...