नई दिल्ली, जनवरी 5 -- भारतीय मार्केट में निसान की एकमात्र SUV मैग्नाइट को लेकर ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। बता दें कि कंपनी ने जनवरी 2025 में निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) की कीमतों में करीब 3 पर्सेंट की बढ़ोतरी की है। हालांकि, इसके तुरंत बाद ही निसान ने ग्राहकों को राहत देते हुए 1.20 लाख रुपये तक का फायदे देने का ऐलान कर दिया है। ये ऑफर उन्हीं ग्राहकों के लिए है जो 22 जनवरी से पहले एसयूवी की बुकिंग करेंगे। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।ऑफर में क्या-क्या शामिल फिलहाल निसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर मैग्नाइट की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत 5.61 लाख रुपये ही दिखाई जा रही है। हालांकि, अगर 3 पर्सेंट बढ़ोतरी सभी वैरिएंट्स पर समान रूप से लागू होती है तो इसकी नई शुरुआती कीमत करीब 5.78 लाख रुपये हो सकती है। लाइव मिंट में छपी एक खब...