गुड़गांव, जनवरी 1 -- गुरुग्राम। साइबर सिटी के सबसे पॉश इलाके साइबर हब में नए साल के जश्न के दौरान उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने सरेआम रिवॉल्वर निकाल ली। आरोपी ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि इसमें चार गोलियां हैं, ज्यादा बोले तो मार दूंगा। हालांकि मौके पर मुस्तैद डीएलएफ फेज-दो थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया। साइड मिरर को लेकर हुआ था विवाद पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार दिल्ली निवासी पीड़ित अपने दोस्तों के साथ 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए साइबर हब आया था। इसी दौरान एक युवक ने उनकी गाड़ी के साइड मिरर पर हाथ मार दिया। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया, तो नशे में धुत आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और रिवॉल्वर तान दी। पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर ...