नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- नया साल जल्दी ही आने वाला है। ऐसे में हर कोई प्लानिंग करने में लगा होगा कि कैसे इस खास मोमेंट को एंज्वॉय करें। खासतौर पर घरों में बच्चे बेहद एक्साइटेड होते हैं। लेकिन घर के बाहर जाना ठंड के दिनों में मुश्किल होता है। वहीं हर जगह भीड़ और ट्रैफिक मिलता है। ऐसे में क्यों ना पुराने साल के बीतने और नए साल के वेलकम को फैमिली और बच्चों के साथ घर में एंज्वॉय करने की प्लानिंग की जाए। इस काम को आसान बना देंगे ये 5 टिप्स। फैमिली और बच्चों संग घर में न्यू ईयर का वेलकम करना है तो इन फन कामों को करें।मूवी मैराथन बच्चों के साथ घर में ही थियेटर का सेटअप करें और कोई मनपसंद सी मूवी जो बच्चों के साथ बड़े भी एंज्वॉय करें देखें। ढेर सारे पॉपकॉर्न, सॉफ्टड्रिंक्स के साथ न्यू ईयर की शाम यादगार बन जाएगी।बच्चों का फेवरेट पिज्जा करें कुक अक...