अल्मोड़ा, अप्रैल 25 -- अल्मोड़ा। नगर के न्यू इंदिरा कॉलोनी वार्ड में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे एक दुकान में चोर ने गल्ले पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय दुकान स्वामी बुजुर्ग महिला दुकान का दरवाजा बंद कर कमरे में गई थीं। पीड़िता रजनी बगड़वाल के अनुसार, उन्होंने दुकान के गल्ले में 10, 20 और 50 रुपये के नोटों की गड्डियां रखी थीं। चोर नोटों की गड्डियां उठा ले गया। उन्होंने बताया कि जल्दबाजी में चोर कुछ रकम वहीं छोड़कर फरार हो गया। मोहल्ले के एक व्यक्ति ने चोर को भागते हुए देखा, जिसने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ने जांच-पड़ताल की। फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब है कि बीती दिवाली में भी इसी कॉलोनी में चोरों ने घरों...