कटिहार, फरवरी 16 -- न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब ने 322 रन से जीता मैच न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब ने 322 रन से जीता मैच कटिहार निज संवाददाता नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र स्टेडियम में संचालित ए डिविजन जिला क्रिकेट लीग अंतर्गत पुल ए में 15 फरवरी को न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब और राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए। अभिषेक कुमार ने सर्वाधिक 175 दिलीप यादव ने नाबाद 61 और अश्वनी कुमार ने 42 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए अब्बू बाबू ने दो , अर्चित, प्रदीप,तथा प्रशांत ने एक-एक विकेट लिया। 411 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी की टीम 25.1 ओवर में 10 विकेट पर 87 रन ही बना पाई। अब्बू बाबू ने 17 और अभिषेक ठाकुर ने 12 रन ...