संतकबीरनगर, मार्च 14 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। धनघटा तहसील क्षेत्र के नेतवापुर स्थित न्यू आर्या हॉस्पिटल उमरिया बाजार के संचालक पर धनघटा पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई सीएमओ की अध्यक्षता में गठित जांच टीम की रिर्पोट के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर हुई है। जांच में अवैध रूप से चिकित्सालय संचालित किए जाने का मामला सामने आया था। अस्पताल में ऑपरेशन के बाद एक मरीज की मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से किया था। धनघटा क्षेत्र के चपरा पूर्वी की रहने वाली रेखा पत्नी सुनील ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौपते हुए न्यू आर्या हास्पिटल उमरिया बाजार के संचालक पर गम्भीर आरोप लगाए थे। पीड़िता ने अस्पताल संचालक द्वारा वीडियो कॉल पर चिकित्सक से परामर्श लेकर ऑपरेशन किए जाने का आरोप लगाया। इस ऑपरेशन के बाद उसके पति की स्थिति...