गंगापार, नवम्बर 17 -- क्षेत्र के जमशेद‌पुर लालापुर स्थित न्यू आरएसजे पब्लिक स्कूल में छात्रों को बैज पहनाने के साथ शपथ दिलाई गई। विद्यालय प्रांगण में छात्रों को पदस्थापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र एवं छात्र को उनके पद की शपथ दिलाई गई एवं बैज पहनाए गए। सुधांशु सिंह स्कूल कैप्टन, जान्हवी यादव स्कूल वाइस कैप्टन, रुद्रांश सिंह स्पोर्टस कैप्टन, साहिल कुमार स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन, सिम्मी अनुशासन प्रमुख, संस्कृति पाण्डे सांस्कृतिक प्रमुख बनाई गई। हाउस वाइस कैप्टन प्रतीक यादव, यलो हाउस कैप्टन रक्षक यादव, रेड हाउस आदर्श यादव, ब्लू हाउस कैप्टन सबा मरियम, ग्रीन हाउस कैप्टन अविरल कुमार, यलो हाउस वाइस कैप्टन आस्था मौर्या, रेड हाउस वाइस कैप्टन शिवम प्रकाश, ब्लू हाउस वाइस कैप्टन, मानवीय यादव ग्रीन हाउस वाइस कैप्टन घोषित किया गया। विद्यालय...