आरा, मई 18 -- पीरो/सहार/जगदीशपुर। संवाद सूत्र पीरो के अगिआंव बाजार, सहार प्रखंड मुख्यालय और जगदीशपुर में भाकपा माले और ऐपवा की ओर से महिला अदालत का आयोजन किया गया। अगिआंव बाजार में अगिआंव बाजार पंचायत की मुखिया सुनीता देवी, सरपंच रीना देवी, पंचायत समिति सदस्य राधिका देवी के अलावा ऐपवा की प्रभावती देवी, कुमारी सुमन, ललीता देवी, प्रभा देवी और चंद्रावती देवी ने भाजपा नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सहार में जीविका से जुड़ी महिलाओं सहित रसोइयों और सफाई कर्मियों ने भाग लिया। ऐपवा की प्रखंड सचिव सुनीता कुमारी ने कहा कि 20 वर्षों से भाजपा-जदयू की सरकार ने महिलाओं को ठगने का काम किया है। महिला नेत्री इन्दु देवी ने कहा कि महिला सफाई कर्मी को भी स्कूल मे झाड़ू लगाने से लेकर शौचालय की भी साफ-सफाई करवाई जाती है। ऐपवा की महिला अदालत मे उ...