नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) ने 47 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये भर्तियां प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर की जाएंगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 है।भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है... प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, कुल पद : 22 योग्यता : कृषि विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान या जियोस्पेशियल में डॉक्टरेट की डिग्री हो। या रिमोट सेंसिंग, जीआईएस, जियोइन्फॉर्मेटिक्स, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग या समकक्ष के क्षेत्र में मास्टर डिग्री हो। उम्मीदवार को ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन दोनों में प्रथम श्रेणी में पास होना आवश्यक है। एक साल का कार्य अनुभव हो। वेतनमान: 72,800 रुपये। ...