जमशेदपुर, जून 8 -- छत्तीसगढ़ स्थित सोनाडीह सीमेंट प्लांट मे स्थायी श्रमिकों का वेतन समझौता शनिवार को न्यूवोको प्रबंधन और मान्यता प्राप्त यूनियन सोनाडीह लाइम स्टोन क्वेरी एंड सोनाडीह सीमेंट वर्कर्स यूनियन के बीच हुआ। यह समझौता एक जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2027 (4 वर्ष) के लिए प्रभावी होगा। समझौता के तहत कर्मचारियों के वेतन में औसतन 12800 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी, जिसमें मिनिमम गारंटेड बेनीफिट बेसिक का 12 प्रतिशत होगा। इसके अलावा वाहन भत्ता तीन हजार रुपये प्रतिमाह, शिक्षा भत्ता 500 रुपये प्रति माह, वाशिंग भत्ता 1500 रुपये प्रति माह, एलटीसी 35 हजार रुपये (दो वर्षों के लिए) सहित अन्य सभी भत्तों मे बढ़ोतरी की गई है। जून के वेतन के साथ सभी कर्मचारियों को 17 माह के एरियर का भुगतान कंपनी करेगी। समझौता का लाभ 125 स्थायी कर्मचारियों को मिलेगा। स...