जमशेदपुर, जुलाई 7 -- न्यूवोको सीमेंट कंपनी में कार्यरत ठेका मजदूरों का अतिरिक्त भत्ता 21 रुपए प्रतिदिन की दर से बढ़ा दिया गया है। जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट इम्पलाइज यूनियन और सीमेंट कामगार यूनियन का प्रबंधन के साथ सोमवार को हुए समझौते में इस आशय का निर्णय लिया गया। मजदूरों को एक माह में 520 और एक साल में लगभग 6240 रुपये का लाभ मिलेगा। यह समझौता 5 साल के लिए प्रभावी होगा। साथ ही मजदूरों को 6 माह के एरियर का भुगतान एक किस्त में किया जाएगा। इससे पूर्व ठेका मजदूरों के 12 सूत्री मांग पत्र पर कंपनी परिसर में वार्ता हुई, जिसमें प्रबंधन की ओर से वीपी (एचआर) अर्नव वासु, एचआर हेड राजीव कुमार मिश्रा, आईआर समीर कुमार सिंह, जेसीपी इम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, विजय खान, संजीव श्रीवास्तव, सीमेंट कामगार यूनियन के प्रमुख अंबुज कुमार ठाकुर, सत्...