जमशेदपुर, जुलाई 8 -- जोजोबेड़ा स्थित न्यूवोको विस्टास कॉर्प के सीमेंट प्लांट में कार्यरत ठेका कर्मियों के अतिरिक्त भत्ते में प्रतिदिन 21 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। सोमवार को कंपनी प्रबंधन, मान्यता प्राप्त यूनियन और ठेका मजदूर यूनियन के बीच समझौता हुआ। यह राशि सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी के अतिरिक्त दी जाएगी। यह समझौता पिछले छह माह से लंबित था। बढ़े हुए भत्ते का एरियर भी एक साथ दिया जाएगा। यह समझौता अब पांच साल के लिए प्रभावी रहेगा, जबकि पूर्व में यह तीन वर्षों के लिए था। भत्ते में 21 रुपये की बढ़ोतरी से ठेका मजदूरों को हर महीने लगभग 520 और सालाना 6240 रुपये का लाभ मिलेगा। समझौते के तहत चार श्रेणियों में भत्ते की राशि अब 66, 68, 69, 69 रुपये हो गई है। इससे लगभग 350 ठेका मजदूरों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। समझौते में कंपनी की ओर से वी...