हमीरपुर, अक्टूबर 23 -- राठ, संवाददाता। विकास खंड सरीला केबी पेक्स साधन सहकारी समिति न्यूली पर डीएपी खाद का स्टॉक होने के बाद भी किसानों को वितरण नहीं की जा रही है। किसानों का कहना है कि गेहूं की बोआई का समय नजदीक है। लेकिन समिति से खाद नहीं मिल रही है। तीन सप्ताह पहले समिति पर डीएपी खाद की आपूर्ति हुई थी। बड़ी संख्या में किसान खाद लेने पहुंच रहे हैं पर वितरण कार्य ठप्प है। गुरुवार को किसान समिति पर पहुंचे, लेकिन यहां ताला बंद मिला और किसान मायूस लौट गए। किसान कृपाल, बिहारी लाल, बालेन्द्र, देवेंद्र, करन यादव, राजू यादव ने बताया कि खाद वितरण न होने से समिति के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बोआई शुरू होने के बाद खाद की किल्लत और बढ़ जाएगी। समिति के सचिव सत्यदीप ने बताया कि उन्हें बांटने का आदेश नहीं मिला। बी पेक्स खाद सोसायटी न्यूली का भवन जर्जर होन...