भागलपुर, फरवरी 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता प्रधानमंत्री 24 फरवरी को भागलपुर पहुंच रहे हैं। इस दौरान अनहोनी की दशा में सर्वोत्तम इलाज के लिए शहर के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को चिकित्सकीय व उपकरण से लैस किया जा रहा है। पीएम के स्तर वाले इस अस्पताल को लेकर की जा रही तैयारी अब मुकम्मल होने को है। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 24 फरवरी को चार टीम पूरी तरह से तैयार रहेगी। इस दौरान सुपर स्पेशियलिटी लैब के ऑपरेशन थिएटर की कमान न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. पंकज कुमार समेत चार चिकित्सकों के हाथों में रहेगी। वहीं दस बेड केे कॉर्डियक आईसीयू का जिम्मा डॉ. महेश कुमार व कैथ लैब की कमान कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुमित शंकर को दिया गया है। डॉ. सुमित शंकर की ड्यूटी पीएम के आगमन के दौरान हैलीपेड पर भी होगी। एमआरआई-...