रुद्रपुर, मई 21 -- सितारगंज। उप जिला चिकित्सालय सितारगंज में दो विशेषज्ञ चिकित्सक नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं देंगे। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने इसके आदेश जारी किये हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शत्रुघन प्रसाद सोमवार व गुरुवार को नि:शुल्क ओपीडी सेवाएं देंगे। न्यूरोसर्जन डॉ. रंजीत रावण कदम भी सोमवार व गुरुवार को सेवाएं देंगे। दोनों विशेषज्ञ चिकित्साधिकारियों ने नि:शुल्क ओपीडी सेवाएं प्रदान करने का अनुरोध किया था। सीएमओ ने दोनों विशेषज्ञ चिकित्साधिकारियों को ओपीडी सेवाएं देने की मंजूरी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...