हरिद्वार, जनवरी 24 -- भूपतवाला स्थित जम्मू यात्री भवन में लाजपत राय मेहरा न्यूरोथैरेपी रिसर्च ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में 26वां अधिवेशन शुरू हुआ। तीन दिनी यह राष्ट्रीय अधिवेशन 26 जनवरी तक चलेगा, जिसमें देशभर से न्यूरोथैरेपिस्ट हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष रामगोपाल परिहार और ऑल इंडिया न्यूरोथैरेपी एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गांधी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इसकी शुरुआत न्यूरोथैरेपी के संस्थापक लाजपत राय मेहरा के चित्र के समक्ष दीप जलाकर की गई। इस अधिवेशन में 22 राज्यों से 450 न्यूरोथैरेपिस्ट भाग ले रहे हैं। इस दौरान न्यूरोथैरेपी से जुड़ी उपचार पद्धति, रोग निदान, केस स्टडी और प्रायोगिक प्रशिक्षण पर आधारित तकनीकी सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। यह अधिवेशन न्यूरोथेरेपी के क्षेत्र में शोध, प्रशिक्षण और गुणवत्ता सुधार को नई दिशा ...