हरिद्वार, जून 19 -- पतंजलि अनुसंधान संस्थान ने दावा किया है कि पार्किंसंस जैसी जटिल बीमारी के इलाज में आयुर्वेदिक औषधि न्यूरोग्रिट गोल्ड कारगर साबित हुई है। दावा किया कि न्यूरोग्रिट गोल्ड स्मृति ह्रास में सुधार लाने के साथ ही जीवन प्रत्याशा बढ़ाने में भी मददगार है। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि न्यूरोग्रिट गोल्ड पारंपरिक आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान का अनुपम मेल है। कहा कि न्यूरोग्रिट गोल्ड पार्किंसंस बीमारी के कारण हुए स्मृति लोप को सुधारने में मदद करती है। साथ ही जीवों की आयु को बढ़ाने में भी सहायक है। उन्होंने बताया कि न्यूरोग्रिट गोल्ड में ज्योतिष्मती, गिलोय तथा रसराज रस, मोती पिष्टी, रजत भस्म, वसंत कुसुमाकर रस जैसे तत्व शामिल हैं, जो मस्तिष्क विकारों में पारंपरिक रूप से उपयोग में लाए जाते रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्त...