पीलीभीत, जून 14 -- पीलीभीत/न्यूरिया, हिटी। बाघिन की निगरानी में लगी टीमें उस वक्त हैरान रह गई कि जब मेवातपुर से कुछ दूरी करीब आधा किलोमीटर आगे टाह में अधखाया गाय का शव मिला। इसके बाद यह बात पुष्ट हो गई कि बाघिन आसपास है। पूरे मामले की जानकारी के बाद टीमों को एक बार फिर से सतर्क किया गया है। बाघिन की लोकेशन जानने के प्रया किए जा रहे हैं। दरअसल पिछले दिनों मेवातपुर के मुकेश कुमार को बाघिन ने हमला कर मार डाला था। इसके बाद से ही लगातार टीमें निगरानी में थी। पर तीन से चार दिनों के बाद भी लाकेशन नहीं मिल पा रही थी। शुक्रवार का बाघिन ने मेवातपुर से आगे टाह में एक गाय का शिकार किया। गाय का अधखाया शव झब्बू लाल के खेत में मिला। इस पर वन कर्मी सचेत हो गए और टीमों ने अधिकारियों को जानकारी दी। डीएफओ भरत कुमार को भी सूचित किया गया। डीएफओ भरत कुमार ने ब...