पीलीभीत, मार्च 7 -- सेहरामऊ उत्तरी के अलावा न्यूरिया के तस्करों ने बैल चोरी कर खेत में बध किया था। एक पशु के वध की योजना बना रहे पांचों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से वध में प्रयुक्त सामान भी बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ पहले से भी गोवंशीय पशु वध सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है। शुक्रवार को सेहरामऊ उत्तरी के गढ़वाखेड़ा चौकी प्रभारी संतोष कुमार गश्त कर रहे थे। तभी फत्तेपुर जंगल के पास उन्हें लोग दिखाई दिए। आरोपियों के पास पशु वध में प्रयुक्त औजार, रस्सी सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 3 मार्च को क्षेत्र के गांव हरियापुर से बैल चोरी कर वध करने की घटना स्वीकारी है। इसमें बताया गया पशुओं को खरीदने के बहाने सभी गांव गए थे। तभी घर में बैल बंधा देख वापस लौट आए थे। इसके बाद सभी ने मिलक...