पीलीभीत, अक्टूबर 28 -- पकड़िया चौराहे के पास संचालित दुकान को क्लीनिक बता कई बार शिकायत की गई। जांच में अधिकारियों को मौके पर दवा नहीं मिली। मामले की शिकायत सीएमओ से कर दूसरे अधिकारी से जांच करने की मांग की। इसपर सीएमओ के निर्देश पर न्यूरिया के एमओआईसी ने पूरनपुर पहुंचकर मामले की जांच की। नगर से सटी ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात के कुछ लोगों ने पत्र भेजकर उच्च अधिकारियों से की शिकायत में आरोप लगाया कि पकड़िया चौराहे के पास स्थित एक दुकान में अवैध रूप से क्लीनिक संचालित किया जा रहा है। शिकायत पर कुछ दिन पहले प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष शर्मा ने जांच पड़ताल की थी। जिसमें क्लीनिक संचालित हुआ होता हुआ नहीं पाया गया। एमओआईसी ने मामले की रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी। इसके बावजूद शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिका...