पीलीभीत, सितम्बर 22 -- दियोरियाकला/बीसलपुर। न्यूरानपुर रामलीला मेले में रविवार को दशहरा के अवसर पर चल रहे विशाल दंगल में दूर-दूर से आए पहलवानों ने अपने दमखम दिखाए। दंगल में कानपुर, नेपाल, दिल्ली, अयोध्या से पधारे पहलवानों ने अपनी कुश्ती दिखाई दंगल में मुख्य अतिथि किसान नेता देवस्वरूप पटेल, राकेश मित्तल, मनोज गुप्ता, शिवस्वरूप गंगवार ने विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। दंगल में पहलवान मुस्कान कानपुर ने खुशी पहलवान दिल्ली को पटखनी दी। दंगल देखने के लिए दर्शकों की भीड़ रही। मेले में ग्राम प्रधान दियोरिया कला अजय सिंह, रामदास पाठक, अंकित गुप्ता, राजेश गुप्ता, प्रमोद कुमार,प्रांशू गंगवार, मुकेश कुमार एडवोकेट, सुखलाल, मधवापुर प्रधान पति अन्नू अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...