प्रयागराज, नवम्बर 4 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में चल रही पांच दिनी राष्ट्रीय कार्यशाला का दूसरा दिन मंगलवार को उत्साह और ज्ञान से भरपूर रहा। यह कार्यशाला गणित विभाग की ओर से आयोजित की जा रही है, जिसे भारत सरकार के स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग और नेशनल रिसर्च फाउंडेशन का भी सहयोग है। कार्यशाला में 111 प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें 65 विभिन्न विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों से आए थे। भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी) तिरुवनंतपुरम के प्रो. राजू के. जॉर्ज ने न्यूरल नेटवर्क्स की नियंत्रण प्रणाली और उसकी स्थिरता के विश्लेषण पर विस्तार से बताया। उन्होंने समझाया कि इस तकनीक से जटिल गणनाओं और निर्णय प्रक्रियाओं को अधिक सटीक बनाया जा सकता है। आईआईटी कानपुर के डॉ. राजेश रंजन ने बताया कि फि...