किशनगंज, मई 24 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट (एनटीडी) गंभीर बीमारी से पीड़ित जिले की 5 वर्षीय एक बच्ची को आरबीएसके के तहत उच्चस्तरीय सर्जरी के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल से पटना एम्स भेजा गया। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित बच्ची कोचाधामन प्रखंड के एक ग्रामीण परिवार से है। परिजनों ने बेटी की स्थिति के कारण लंबे समय तक सामाजिक चिंता और आर्थिक विवशता का सामना किया। लेकिन आरबीएसके की जिला टीम द्वारा की गई स्क्रीनिंग में पीड़ित की बीमारी की पहचान हुई और फिर उसे एम्स पटना में इलाज के लिए चिन्हित किया गया। उसे शुक्रवार को सदर अस्पताल किशनगंज से विशेष एम्बुलेंस के माध्यम से पटना रवाना किया गया, जहां विशेषज्ञों की निगरानी में उसकी सर्जरी की जाएगी। इलाज पूरी तरह नि:शुल्क है जिसमें ऑपरेशन, दवाएं, जांच, रहने-खाने जै...