नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- आईटी दिग्गज इंफोसिस लिमिटेड ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) पर अपने अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADR) की ट्रेडिंग रोके जाने को लेकर शनिवार, 20 दिसंबर को स्पष्टीकरण जारी किया है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इंफोसिस ने साफ किया कि ऐसी कोई जरूरी घटना नहीं हुई है जिसे सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) रेगुलेशन, 2015 के तहत बताना जरूरी हो। इंफोसिस ने बताया कि उसने 19 दिसंबर को NYSE पर अपने ADR की कीमत में उतार-चढ़ाव देखा, जिसके कारण दो बार ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि पारदर्शिता बनाए रखने और किसी भी तरह की अनावश्यक अटकलों से बचने के लिए यह जानकारी सार्वजनिक की जा रही है।क्या है मामला दरअसल, इंफोसिस के अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट में तेज उछाल आया। इस वजह से न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में ट्...