कानपुर, दिसम्बर 10 -- कानपुर। धोखाधड़ी के 11 साल पुराने मुकदमे में बुधवार को न्यूयॉर्क में रह रहे पीड़िता के बेटे की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गवाही हुई। अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रथम ईशा अग्रवाल की अदालत में मुकदमे की सुनवाई चल रही है। यूएस में रह रहीं डॉ. कविता शाह ने 11 मार्च 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ई-मेल भेजा था। इसमें आनंदपुरी में स्थित उनके मकान पर माफियाओं द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया था। जूही पुलिस ने 2 जून 2014 को नरेंद्र सिंह, कन्हैया गुप्ता व अजीत कुमार गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना आदि के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की थी। इसी मुकदमे में गवाह न्यूयॉर्क में रहने वाले संजय शाह की बुधवार को गवाही हुई। संजय न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास पहुंचे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपने बयान दर्ज कराए। अभियुक्त नरेंद्र ...