नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने न्यूयॉर्क शहर के येशिवा विश्वविद्यालय में दिए गए भाषण के दौरान न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी की टिप्पणियों की कड़ी निंदा की और उन्हें 'अपमानजनक' तथा यहूदी समुदायों के लिए हानिकारक बताया। हर्जोग ने कहा कि नवनिर्वाचित मेयर का यहूदियों के इजरायल जाकर पारंपरिक जायोनी प्रथाओं में भाग लेने के अधिकार पर सवाल उठाना न केवल यहूदी लोगों की प्राचीन मातृभूमि को अवैध ठहराता है, बल्कि हिंसा को वैध ठहराता है और धार्मिक स्वतंत्रता को कमजोर करता है। उन्होंने इस तरह की बयानबाजी को यहूदी-विरोधी और अमेरिका-विरोधी करार दिया। बता दें कि नवनिर्वाचित मेयर ने कहा था कि जो यहूदी अलियाह करने पर विचार कर रहे हैं, वे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित हर...