दुमका, दिसम्बर 12 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। न्यूयॉर्क (यूएसए) स्थित ट्रिकल अप मुख्यालय के वाईस प्रेसिडेंट अल्फरेडो एसपीनोसा और मैक्सीको की नतालिया विल्स एवं ट्रिकल अप इंडिया फाउंडेशन के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक कौशिक राय व रश्मि रंजन बेहरा ने गुरुवार को रामगढ़ प्रखंड का दौरा किया। उनका स्वागत रामगढ़ स्थित ग्राम साथी परियोजना कार्यालय में ग्राम साथी संस्था के सचिव देवानंद कुमार एवं एमपावर्ड के परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पुष्प गुच्छ एवं चादर देकर सम्मानित करते हुए किया गया। इसके बाद रामगढ़ मे चल रहे एमपावर्ड परियोजना के कार्य की जानकारी प्रेजेंटेशन दिखा कर बताया गया। जिसमें मुख्य रूप से कुल व्यवसाय करने वाली स्वयं सहायता समूह की जानकारी, उनके द्वारा किए जा रहे व्यवसाय की जानकारी, सरकारी योजनाओं से जुड़ाव, दिए ग...