वाशिंगटन, सितम्बर 16 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को न्यूयॉर्क टाइम्स पर 15 अरब डॉलर (करीब 1.26 लाख करोड़ रुपये) का मानहानि मुकदमा दायर किया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए अखबार को 'हमारे देश के इतिहास का सबसे खराब और सबसे विकृत अखबार' करार दिया और इसे 'रैडिकल लेफ्ट डेमोक्रेट पार्टी का आधिकारिक मुखपत्र' बताया। ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार के अलावा उसके चार पत्रकारों के खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा दायर किया है। अदालत के दस्तावेजों से यह जानकारी मिली। फ्लोरिडा स्थित अमेरिकी जिला न्यायालय में दायर मुकदमे में अखबार के दो पत्रकारों द्वारा लिखे गए और 2024 के चुनाव से पहले प्रकाशित कई लेखों और एक किताब का जिक्र है। इसमें कहा गया है कि ये ''राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ जानबूझकर और दुर्भावनापू...