नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- Numerology Number 3 People: किसी की कुंडली से उसके जिंदगी के हर पहलु को जाना जा सकता है। किसी को जानने के लिए सिर्फ कुंडली ही एक माध्यम नहीं है। मूलांक के जरिए भी किसी भी व्यक्ति के स्वभाव और पर्सनैलिटी से रूबरू हो सकते हैं। आज बात करेंगे मूलांक 3 वालों की। इनका ग्रह स्वामी गुरु यानी जूपिटर होता है। इस वजह से ये लोग गुरु ग्रह से काफी प्रभावित होते हैं। बता दें कि जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को होता है तो ऐसे लोगों का मूलांक 3 होता है। मूलांक 3 वाले जातक वैसे तो बहुत महत्वाकांक्षी और मेहनती होते हैं लेकिन इनके अंदर बहुत बड़ी कमी होती है। नीचे जानते हैं इस कमी के बारे में। साथ ही जानेंगे कि आखिर इस मूलांक के लोगों को कौन सा उपाय करना चाहिए?मूलांक 3 वालों की कमी वैसे तो मूलांक 3 वाले हर...